India vs South Africa 1st T20I: Virat Kohli dismissed for 26 runs, lbw out by Shamsi |वनइंडिया हिंदी

2018-02-18 15

India lost the wicket of skipper Virat Kohli, who was dismissed for 26 runs on the bowling of Shamsi. South Africa T20I skipper JP Duminy won the toss and opted to bowl first against India in the first Twenty20 international. Veteran T20 specialist Suresh Raina has made a comeback to the side while Manish Pandey and Jaydev Unadkat have also made it to the Playing XI. Kuldeep Yadav has been rested while Bhuvneshwar Kumar has been brought into the side.

भारत ने पहले T20 में कप्तान विराट कोहली का विकेट गवा दिया है , कोहली शम्सी की गेंद पर 26 रन बना कर एलबीडबल्यू आउट हो गए।टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जेपी ड्युमिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अफ्रीकी टीम में एबी डिविलियर्स चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।